अडानी का बिग प्लान, समय से पहले छुड़ाएंगे गिरवी रखे शेयर, 9185 करोड़ करेंगे भुगतान

Adani Group Stock: अडानी ग्रुप ने अपनी कुछ कंपनियों के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने का प्लान बनाया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है.

Advertisement
अडानी ग्रुप के चेयरमैन-गौतम अडानी (फाइल फोटो) अडानी ग्रुप के चेयरमैन-गौतम अडानी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

मुश्किल वक्त में अडानी ग्रुप (Adani Group) ने बड़ा पैसला लिया है. गिरते शेयरों के बीच खबर आ रही है कि समूह ने अपनी कुछ कंपनियों के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने का प्लान बनाया है. इसके लिए इन कंपनियों के प्रमोटर्स ने मैच्‍येारिटी से पहले ही 1.114 अरब डॉलर (यानी करीब 9185 करोड़ रुपये) का प्रीपेमेंट करने का फैसला किया है. अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बीच कुछ कंपनियों के प्रमोटर्स ने कॉलेटरल के रूप में शेयरों के चेंज किए हैं. इसके लिए 1.114 अरब डॉलर के लोन का प्री पेमेंट करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है.

Advertisement

इन कंपनियों के शेयर जारी किए जाएंगे

अडानी पोर्ट्स में168.27 मिलियन शेयर, जो प्रमोटर की 12 फीसदी हिस्सेदारी है, जारी किए जाएंगे. अडानी ग्रीन एनर्जी में 27.56 मिलियन शेयर या प्रमोटर्स की 3 फीसदी हिस्सेदारी जारी की जाएगी. अडानी ट्रांसमिशन में 11.77 मिलियन शेयर या प्रमोटर्स की 1.4 फीसदी हिस्सेदारी रिलीज की जाएगी.

सेंटिमेंट सुधारने की कोशिश

यह लोन अडानी ग्रुप ने शेयरों को गिरवी रखकर खरीदा गया था. इसकी मैच्योरिटी सितंबर 2024 में पूरी होगी. ग्रुप ने मैच्योरिटी से पहले ही लोन का भुगतान करने का फैसला किया है. लगातार गिरते शेयरों के बीच अडानी ग्रुप ने लोन चुकाने का फैसला लेकर खराब हो चुके सेंटिमेंट को सुधारने की कोशिश कर रहा है.

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

दिसंबर 2022 तक अडानी पोर्ट्स में प्रमोटर्स ने अपनी करीब 17.31 फीसदी हिस्सेदारी को गिरवी पर रखा हुआ, जो रिलीज किए जाने के बाद घटकर 5.31 फीसदी रह जाएगा. अडानी ग्रीन एनर्जी के कुल प्रमोटर्स के स्टेक में से 4.36 फीसदी गिरवी रखा था. जो प्रमोटर्स के भुगतान करने के बाद घटकर 1.36 फीसदी रह जाएगा. ठीक उसी प्रकार अडानी ट्रांसमिशन में अपनी कुल स्टेक में से प्रमोटर्स 6.62 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी पर रखा हुआ था, जो अब 5.22 फीसदी रह जाएगा. 

Advertisement

बता दें, अडानी समूह की कंपनियों के प्रमोटर्स ने अडानी ट्रांसमिशन में अपनी 72.63 फीसदी कुल स्टेक में से 2.66 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखा हुआ है, अडानी पावर में कुल 74.97 फीसदी स्टेक में से 25.01 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखा हुआ है. दोनों ही कंपनियों के गिरवी रखे शेयर्स का वैल्यू 30,000 करोड़ रुपये के करीब है. अडानी समूह के इस फैसले के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयर में सोमवार को जोरदार 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement