₹10000Cr के IPO की आज लिस्टिंग... ग्रे-मार्केट में मिल रहे ये सिग्नल, जानिए होगा मुनाफा या लगेगा झटका?

NTPC Green IPO Listing Today: सरकारी कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी NTPC Green Energy के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी. ये इश्यू 19 से 22 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था.

Advertisement
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज शेयर बाजार में होंगे लिस्ट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज शेयर बाजार में होंगे लिस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ (NTPC Green IPO) का आज शेयर बाजार (Stock Market) में डेब्यू होने जा रहा है. कंपनी ने 19 नवंबर को अपना इश्यू लॉन्च किया था, जिसका साइज 10,000 करोड़ रुपये था. इस आईपीओ को कुल 2.55 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. ग्रे-मार्केट प्रीमियम कंपनी के शेयर सुस्त दिख रहे हैं और इस ओर इशारा कर रहे हैं कि NTPC Green Shares की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है. 

Advertisement

आईपीओ को मिला था ठंडा रिस्पांस
NTPC Green Energy के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि हर कोई ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश करना चाहता था, खासकर रिटेल निवेशकों में इस सेक्टर को लेकर खासा उत्साह देखा गया था. लेकिन 19 से 22 नवंबर तक खुले इस सरकारी कंपनी के आईपीओ उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस हासिल नहीं हुआ था. इस इश्यू को कुल 2.55 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा 3.59 गुना सब्सक्राइब्ड रिटेल कैटेगरी हुई थी, जबकि QIB का कोटा 3.51% और NII कैटेगरी 0.85% सब्सक्राइब्ड हुई थी.

एंकर निवेशकों से जुटाई थी इतनी रकम 
आम निवेशकों के लिए ओपन होने से एक दिन पहले NTPC Green Energy IPO को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था, जिनसे कंपनी 366,666,666 पेश करते हुए 3,960 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी. यहां बता दें कि आईपीओ के तहत कंपनी ने 102 रुपये से 108 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. जबकि लॉट साइज 138 शेयरों का था. इस आईपीओ में कंपनी एंप्लाईज को 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी गई थी. 

Advertisement

ग्रे-मार्केट में क्या है शेयरों का हाल? 
अब बात करें, शेयर मार्केट में लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे-मार्केट (Grey Market) में एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों के हाल के बारे में, तो बता दें कि यहां कंपनी के शेयर 27 नवंबर 2024 को सुबह 5 बजे के आस-पास महज 1 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहे हैं. इस हिसाब से कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 109 रुपये पर फ्लैट होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि आईपीओ क्लोज होने के समय ग्रे-मार्केट प्रीमियन शून्य हो गया था. 

क्या करती है ये कंपनी? 
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, NTPC लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. NTPC ग्रीन एक रिन्‍यूवेबल एनर्जी कंपनी है, जो जैविक और अजैविक मार्गों के माध्यम से परियोजनाओं को शुरू करने पर फोकस रखती है. 31 अगस्त 2024 तक, कंपनी के पास छह राज्यों में सोलर प्रोजेक्‍ट से 3,071 मेगावाट और विंड प्रोजेक्‍ट से 100 मेगावाट की परिचालन क्षमता थी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement