Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

HDFC बैंक, RIL, लेमन ट्री... अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक्‍स, क्‍या आप करेंगे निवेश?

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • 1/8

यहां HDFC बैंक, RIL, लेमन ट्री, टीसीएस और आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड समेत कई शेयर अगले सप्ताह फोकस में रह सकते हैं. आइए जानते हैं इन शेयरों में अगले सप्‍ताह के दौरान क्‍या-क्‍या होने वाला है. 
 

  • 2/8

अगले सप्‍ताह इन कंपनियों के नतीजे: शेयर बाजार आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, विप्रो, यस बैंक और अन्य कंपनियां के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे. 

  • 3/8

कॉर्पोरेट एक्‍शन: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), कोटक महिंद्रा बैंक, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया और बेस्ट एग्रोलाइफ उन शेयरों में शामिल हैं जिनकी एक्स-डेट अगले सप्ताह कॉर्पोरेट एक्‍शन में तय होंगे. 

Advertisement
  • 4/8

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड: ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने शनिवार को शेयर बाजार को जानकारी दी है कि एक नामित कर्मचारी ने गलती से 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों का कुछ मसौदा अपने व्यक्तिगत व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दिया. जिसे एक घंटे के भीतर ही हटा दिया गया, यह घटना 9 जनवरी को हुई.

  • 5/8

वेदांता: राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बीच व्यवस्था योजना को मंजूरी दे दी है.

  • 6/8

लेमन ट्री होटल्स: लेमन ट्री होटल्स के बोर्ड ने एक बड़े योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत इसकी सहायक कंपनी, फ्लेउर होटल्स का डीमर्जर होगा, जिसमें समूह की संपत्तियां शामिल होंगी और अगले 12 से 15 महीनों के भीतर बीएसई और एनएसई पर अलग से लिस्‍ट होंगे.

Advertisement
  • 7/8

महिंद्रा एंड्र महिंद्रा और IREDA जैसी कंपनियों के शानदार नतीजे भी आए हैं, जिनका असर अगले सप्‍ताह मार्केट खुलने के बाद दिखाई दे सकता है. 

  • 8/8

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से  पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. 

Advertisement
Advertisement