Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

हर स्‍टॉक ने दिया 1000% से ज्‍यादा रिटर्न, 2025 में इन 10 का दिखा जलवा!

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 1/10

यहां 10 मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जिनकी कीमत 2025 में अब तक BSE पर 1,000% से अधिक बढ़ गई है, जो रणनीतिक अधिग्रहण, बड़े ऑर्डर बुक जीतने और सेक्‍टर बेस सुधार के कारण चढ़े हैं. 

  • 2/10

RRP सेमीकंडक्टर लिमिटेड 
इस शेयर ने इस साल 6,061% की तेजी दिखाई है. यह शेयर 181.9 रुपये से बढ़कर 11,207 रुपये पर पहुंच गया है. 1980 में स्थापित यह कंपनी एक ट्रेडिंग और निवेश कंपनी से विकसित होकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर पर फोकस एक नई कंपनी बन गई है. 

  • 3/10

स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड 
स्‍वदेशी इंडस्‍ट्रीज शेयर ने इस साल 4,914% की तेजी दिखाई है. इस साल की शुरुआत में इस शेयर की कीमत 2.92 रुपये थी, जो अब चढ़कर 146.40 रुपये पहुंच गई है. शुक्रवार के कारोबार में यह 1.99% की बढ़त के साथ बंद हुई. यह तेजी कंपनी के विदेशी विस्तार प्रयासों के कारण आई है. 12 नवंबर को एक फाइलिंग में कंपनी ने फिलीपींस स्थित पर्लास वेल फ्लोरेस इंटरनेशनल ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया. 

Advertisement
  • 4/10

आरआरपी डिफेंस लिमिटेड 
साल 2025 में यह शेयर 4,510% चढ़ चुका है. पूर्व में यूरो एशिया एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली आरआरपी डिफेंस के शेयर 20.31 रुपये से बढ़कर 936.30 रुपये हो गए हैं क्योंकि यह कंपनी डीप-टेक  मैन्‍युफैक्‍चरिंग की ओर बढ़ रही है.

  • 5/10

मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड
इस शेयर ने एक साल में 3,529% की तेज दिखाई है. मिडवेस्ट गोल्ड के शेयर शुक्रवार को 111.57 रुपये से बढ़कर 4,048.85 रुपये पर पहुंच गए और 3.65% की बढ़त के साथ बंद हुए. 

  • 6/10

स्वान डिफेंस
इसी तरह स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने 3,234% की तेजी दिखाई है. स्वान डिफेंस (पूर्व में रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग) के शेयरों में 37.78 रुपये से बढ़कर 1,259.70 रुपये पर पहुंचे हैं. 

Advertisement
  • 7/10

अरुनिस अबोड लिमिटेड 
यह शेयर इस साल 1,779%  फीसदी चढ़ा है. शेयर की कीमत 7.61 रुपये से बढ़कर 143 रुपये हो गई है, हालांकि शुक्रवार के सत्र में यह 0.66% नीचे बंद हुआ. अरुणिस अबोड, जिसका नाम बदलकर कलिंद लिमिटेड किया जा रहा है, रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा विकास के क्षेत्र में काम करती है. 

  • 8/10

श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड 
इस शेयर में 1,627% की वृद्धि हुई है, जो इस साल की शुरुआत में 3.3 रुपये था और अब 57 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 5% गिरकर निचले सर्किट पर बंद हुए, जो इस साल 16 गुना से अधिक की वृद्धि के बाद हालिया मुनाफावसूली का संकेत है. 

  • 9/10

जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 
साल दर साल के दौरान इस स्‍टॉक में 1,608% की तेजी आई है. यह शेयर इस अवधि में 17.83 रुपये से बढ़कर 304.55 रुपये पर पहुंचा है. यह तेजी हाल ही में मिले ऑर्डरों के कारण आई है. 1 दिसंबर, 2025 को कंपनी ने झारखंड के जमशेदपुर में सिविल, एमईपी और फिनिशिंग कार्यों के लिए जीएचवी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 109 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इसी तरह, मार्डिया सैमयंग कैपिलरी ट्यूब्स कंपनी लिमिटेड के शेयर ने इस साल 1,307% की वृद्धि और कोलाब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल 1,135% की तेजी दिखाई है. 
 

Advertisement
  • 10/10

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.

Advertisement
Advertisement