वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए आयकर विधेयक में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की. मध्यम वर्ग को राहत देते हुए टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है. सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स कटौती की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये की गई है. छोटे निवेशकों और करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. शिक्षा के लिए भेजी जाने वाली राशि पर टीसीएस की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की गई है. टैक्सपेयर्स अब 5 साल पुरानी रिटर्न भी अपडेट कर सकेंगे.