बजट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया गया था, अब अगले 5 साल में और काम किया जाएगा. देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए बजट में पिछले साल की तुलना में ज्यादा फंड का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
अनुराग ठाकुर और पीयूष गोयल ने बजट को समावेशी बताया है अनुराग ठाकुर और पीयूष गोयल ने बजट को समावेशी बताया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपना लगातार छठा बजट पेश किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट को विकसित भारत का बताया. ये भारत की मजबूत नींव रखने के साथ ही समावेशी और अभिनव बजट है. उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर जोर दिया गया है. इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ जरूर है. इसमें गरीब और मध्यम वर्ग दोनों का ध्यान रखा गया है. गरीब के लिए पहले मोदी सरकार ने 4 करोड़ पक्के मकान बनाकर दिए, अब 2 करोड़ और पक्के मकान की गारंटी दी गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग वाले जो लोग किराए के मकान में रहते हैं, उन्हें वहां से निकालकर अपना पक्का मकान मिले, उसके लिए हम योजना लाने वाले हैं. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया गया था, अब अगले 5 साल में और काम किया जाएगा. देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए बजट में पिछले साल की तुलना में ज्यादा फंड का प्रावधान किया गया है. पहले 74 एयरपोर्ट थे, अब 150 हो गए हैं. इसी तरह मेडिकल कॉलेज की संख्या भी दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि विकास के इतने काम किए जा रहे हैं, लेकिन आम आदमी के ऊपर टैक्स का कोई बोझ नहीं डाला गया. 7 लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा. एक करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनके कई साल से मुकदमे चल रहे थे, उनके केस खत्म हो जाएंगे, उन्हें पैसा नहीं देना होगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेलवे की 40 हजार बोगियों का आधुनिकीकरण किया जाएगा. उन्हें वंदे भारत की तर्ज पर आरामदायक बनाया जाएगा. तीन रेलवे कॉरिडोर बनेंगे. इससे एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा. एक करोड़ घरों की छत पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. इससे 5 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. एक लाख करोड़ रुपए युवाओं को रिसर्च और इनोवेशन के लिए दिया जाएगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आय़ुष्मान भारत योजना में आंगनबाड़ी, आशा दीदी और हेल्पर्स को भी अब 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इससे लोगों की बचत हो रही है. लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं. किसानों की बात करें तो केंद्र सरकार 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि में दे चुकी है. ये अगले 5 साल तक मिलती रहेगी. गरीब की थाली में 12 लाख करोड़ का अनाज अगले 5 साल तक मुफ्त मिलेगा. इससे उन्हें लाभ मिलेगा.  

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत में आमूलचूल बदलाव हुए हैं. बहुत कमजोर अर्थव्यवस्था आज विश्व की टॉप 5 अर्थव्यवस्था बन गई है. महंगाई और ब्याज दर नियंत्रण में हैं अब विदेशी निवेश आ रहा है. भारत की परिस्थितियां पहले कभी इतनी मजबूत नहीं रहीं कि लोगों में आत्मविश्वास हो कि भारत भी कभी विकसित देश बन सकता है. ये भारत का समय है. आज देश बड़ी चुनौती लेने के लिए तैयार है. बजट इस चुनौती की आधारशिला रखता है कि हम अब विकसित भारत बनने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

पीयूष गोयल ने कहा कि समाज के हर वर्ग का उत्थान, गरीबों का कल्याण, मध्यम वर्ग और आगे जाए, किसानों की आमदनी बढ़े, महिला सशक्तीकरण सरकार का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि ये बजट काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि चुनौतियां आगे भी आएंगी, लेकिन इनका सामना अब समझदारी से किया जा रहा है. मोदी सरकार ने युवाओं में नया जोश भरा है. चाहे वह स्पोर्ट्स हो या डिफेंस, चाहे वह इनोवेशन की दुनिया हो या इन्क्लूसिव ग्रोथ हो, हर तरीके से सरकार ने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement