तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि दामादों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं. उन्होंने "समर्पित जमाई आयोग" बनाने की मांग की और गिनाया कि किस किस नेता के दामादों को आयोगों में जगह मिली है. देखिए.