बिहार से दो वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने चुनावी मौसम में नए मुद्दे खड़े कर दिए हैं. एक वीडियो लखीसराय का है, जहाँ जेडीयू की रैली के बाद कार्यकर्ताओं के लिए मटन भोज का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने सूर्यगढ़ा में सड़क और पुल निर्माण परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर यह रैली की थी. रैली के बाद हजारों लोगों ने मटन भोज में हिस्सा लिया, जिससे भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला.