Nitish Kumar National Anthem Row: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है. एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान उनके व्यवहार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नीतीश कुमार राष्ट्रगान के समय हंसते और बातचीत करते नजर आए. इस पर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को देश से माफी मांगनी चाहिए और उनके इस कृत्य से बिहारियों का सिर शर्म से झुक गया है.