नीतीश सरकार ने बिहार में अपराध और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है. 1300 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी के साथ चार सौ वांटेड अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पटना, किशनगंज और बघा जैसे जिलों में बुलडोजर कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. गृह मंत्रालय की बागडोर सम्राट चौधरी के हाथों आने के बाद बिहार में उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई तेज हुई है. इसके अलावा संगठित अपराध जैसे रेत माफिया, जमीन माफिया और शराब ठेकेदारों पर भी सख्ती बरती जा रही है.