बिहार के नवादा में शुक्रवार रात एक दुकान में छह बाइक सवार बदमाशों ने घुसकर दुकानदार से मारपीट की और फायरिंग की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तस्वीरों में आरोपी मारपीट करते और पिस्तौल ताने हुए नजर आ रहे हैं. गोलीबारी की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं. दो बाइकों पर सवार होकर आए अपराधी मारपीट और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए.