बिहार के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। तकरीबन 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। खगड़िया और नवगछिया जैसे इलाकों में कई गांव और घर पानी में डूब गए हैं। सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। दानापुर में लोग पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार में बाढ़ से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 17 लाख के करीब लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक मौत का आंकड़ा 26 तक पहुंच गया है। बाढ़ की वजह से 32 टीमें तैनात की गई हैं। भोजपुर, पटना, वैशाली, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सारण, खगड़िया और सुपौल जैसे इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा, कोसी और बूढ़ी गंडक नदियों के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हैं। भागलपुर में 4 लाख से ज्यादा, बेगूसराय में 3 लाख से ज्यादा और भोजपुर में 2 लाख के करीब लोग प्रभावित हुए हैं। नवगछिया के गोपालपुर गांव में गंगा का पानी तेज रफ्तार से प्रवेश कर चुका है। पानी की तेज धार से कई जगह कटाव हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि "कोई पूछने नहीं आ रहा है, कोई देखने नहीं आ रहा है"।