बिहार में गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर सरकार और गठबंधन में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं- पटना से दिल्ली तक सरकार में साथ जेडीयू ने कहा कि याद रखें कि देश में संविधान है और उसे साथ लेकर चलें- तो आरजेडी ने सलाह दे डाली कि बेहतर होगा कि हिंदू राग अलापने वाले बांग्लादेश में यात्रा पर निकलें.