बिहार में सुशासन की बातों के बीच सीवान में दिन दहाड़े गहने की दुकान में हुई बड़ी डकैती ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. जबकि बीजेपी ने गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी नेतीश कुमार से लेकर सम्राट चौधरी को दी है, और उन्होंने बारह सौ आठ अपराधियों की सूची भी बनाई है, तो सवाल यह उठता है कि क्या इस सूची में सीवान के इन अपराधियों का नाम शामिल है. पूरा प्रदेश कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रहा है, लेकिन अपराध नियंत्रण से बाहर दिखाई दे रहा है.