बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश्वर कुमार अगले हफ्ते पटना का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरे में वह आला अधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव कराने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वहीं, राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. 24 सितंबर को पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद 26 सितंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा मोतिहारी से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी.