बिहार चुनाव से पहले वोटर आईडी कार्ड को लेकर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. हालांकि, आयोग ने उनके द्वारा दिखाए गए दूसरे आईडी कार्ड को लेकर नोटिस जारी किया है. इस बीच, एनडीए के नेताओं ने तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.