कहीं टीचर का कत्ल हो रहा है. कहीं वकील को गोलियों से भूना जा रहा है..कहीं इंजीनयर बेमौत मारा जा रहा है..बिहार में कानून-व्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है बीते 24 घंटे में बिहार में 4 हत्याएं इसका सबूत है, पटना में एक वकील की हत्या हो गई है. हंगामा अभी थमा नहीं था कि शहर के गौरीचक इलाके में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.