बिहार: BJP नेता मनीष कश्यप ने तोड़ा नया गीजर, वीडियो वायरल

पटना में बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गीजर इंस्टाल में देरी पर अनोखा विरोध जताया. मनीष ने सर्विस सेंटर की लापरवाही से परेशान होकर गीजर तोड़ दिया और इंस्टाल करने आए मैकेनिक को माला पहनाकर अपने अंदाज में नाराजगी जताई.

Advertisement
बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तोड़ा गीजर बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तोड़ा गीजर

सुजीत कुमार

  • पटना ,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

पटना के चर्चित बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गीजर इंस्टाल में पांच दिन की देरी से परेशान होकर एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया. बताया जा रहा है कि मनीष ने ये गीजर 13 दिसंबर को खरीदा था, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद सर्विस सेंटर से कोई इसे इंस्टाल करने नहीं आया.

आखिरकार 18 दिसंबर को जब सर्विस सेंटर से मैकेनिक गीजर इंस्टाल करने पहुंचा, तो मनीष कश्यप ने पहले उसे दो माला पहनाई और कहा कि कितने दिन बाद आप आए हैं. इस पर मैकेनिक ने जवाब दिया कि यह गलती दोनों तरफ से हुई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मनीष ने पहले गीजर को पटका, फिर तवे से तोड़ा और चाकू से उसकी तारें काटीं.

Advertisement

मनीष कश्यप ने घर पर तोड़ा नया गीजर

खुद को सन ऑफ (Son of Bihar) बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने अपने किचन से रोटी बनाने वाला तवा लाकर मैकेनिक के सामने ही गीजर को तोड़ डाला. गुस्से में उन्होंने कहा कि मैं आपका पैर पकड़ता हूं, मुझसे गलती हो गई. अब मैं कंपनी और सर्विस सेंटर के खिलाफ केस करूंगा.

कंपनी और सर्विस सेंटर पर केस करने की दी धमकी

यह घटना मनीष कश्यप के गुस्से और उनके अनोखे विरोध का प्रतीक बन गई है. उन्होंने सर्विस सेंटर और कंपनी पर समय पर काम न करने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement