सासाराम में चलती ट्रेन के नीचे आई महिला, चढ़ने की कोशिश में पैर फिसला, RPF जवान ने बचाया

सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान प्लेटफॉर्म और बोगी के बीच के गैप में गिरने लगी. लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान की सतर्कता और तत्परता ने महिला की जान बचा ली.

Advertisement
सासाराम में चलती ट्रेन के नीचे आई महिला सासाराम में चलती ट्रेन के नीचे आई महिला

रंजन कुमार 

  • रोहतास, बिहार,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान प्लेटफॉर्म और बोगी के बीच के गैप में गिरने लगी. लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान की सतर्कता और तत्परता ने महिला की जान बचा ली. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 की है. 

Advertisement

संतुलन बिगड़ गया और गिर गई महिला
जानकारी के मुताबिक, डीडीयू मुगलसराय-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन जैसे ही स्टेशन से रवाना हुई, एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के खाली स्थान में गिरने लगी. यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड में घट गई, लेकिन आरपीएफ जवान की मुस्तैदी ने अनहोनी को टाल दिया.

जवान ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को गिरने से पहले ही खींचकर बाहर निकाल लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने या ट्रेन के नीचे आने से बच गई. घटना को देखकर ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी, ताकि महिला को दोबारा सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाया जा सके.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही महिला गिरने लगी, RPF जवान ने उसे तुरंत पकड़कर बाहर खींचा. महिला को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है.

Advertisement

रेलवे प्रशासन ने RPF जवान की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार की तत्परता और जिम्मेदारी ने एक महिला की जान बचाई. वहीं यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से कई बार बड़ी घटनाओं को समय रहते टाला जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement