'6 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट से कम पर नहीं मानेंगे', LJP सांसद की दो टूक

वैशाली से LJP (रामविलास) सांसद वीणा देवी ने शुक्रवार को कहा,'मैं स्थानीय सांसद हूं. मैं तो यहां से चुनाव लडूंगी. मेरे नेता चिराग पासवान हैं, जो की लोकप्रिय नेता हैं. हम चिराग पासवान के साथ हैं, उनसे बात चल रही है. 6 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट तो हम लेकर ही रहेंगे.'

Advertisement
Veena Devi Veena Devi

मणि भूषण शर्मा

  • पटना,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर उठापटक जारी है. इस बीच चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सांसद वीणा देवी ने सीट बंटवारे को लेकर दो टूक अपनी बात सामने रखी है. वीणा देवी ने कहा है कि उनकी पार्टी 6 लोकसभा और एक राज्यसभा सीट से कम में नहीं मानेगी.

Advertisement

वैशाली से सांसद वीणा देवी ने शुक्रवार को कहा,'मैं स्थानीय सांसद हूं. मैं तो यहां से चुनाव लडूंगी. मेरे नेता चिराग पासवान हैं, जो की लोकप्रिय नेता हैं. हम चिराग पासवान के साथ हैं, उनसे बात चल रही है. 6 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट तो हम लेकर ही रहेंगे.'

6 सीटों पर चिराग की दावेदारी

बता दें कि इससे पहले भी यह जानकारी सामने आ चुकी है कि बिहार में सीटों को लेकर खींचतान जारी है. दरअसल, एनडीए में चिराग पासवान और पशुपति पारस को मिलाकर छह सीट देने की बात हो रही है. लेकिन दोनों इसके लिए तैयार नहीं है. चिराग पासवान की मांग है कि 2019 के फॉर्मूले के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी के 6 सांसद जीते थे तो उसी हिसाब से आगामी लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी की दावेदारी 6 सीटों पर है.

Advertisement

पशुपति पारस भी मांग रहे 6 सीटें

वहीं, दूसरी तरफ पशुपति पारस का दावा है कि लोग जनशक्ति पार्टी के छह में से 5 सांसद अब उनके साथ हैं और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का हिस्सा है तो ऐसे में उनकी दावेदारी भी 6 सीटों पर बनती है. 

चाचा और भतीजे के बीच की जंग

चाचा और भतीजे के बीच एक और जंग हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर है, जहां से दोनों चुनाव लड़ना चाहते हैं. मौजूदा वक्त में पशुपति पारस हाजीपुर से सांसद है. लेकिन चिराग पासवान ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की विरासत का हवाला देते हुए हाजीपुर सीट पर भी दावेदारी ठोकी हुई है. हाजीपुर सीट को भी लेकर चिराग और पशुपति पारस के बीच में तकरार की स्थिति है.

चिराग पर 'INDIA' की भी नजर

उधर नीतीश कुमार के वापस एनडीए में आ जाने के बाद सीट शेयरिंग का मामला चिराग पासवान के लिए ज्यादा गड़बड़ा गया है. खबर है कि चिराग पासवान पर अब महागठबंधन भी डोरे डाल रहा है और इस कोशिश में लगा हुआ है कि चिराग बिहार महागठबंधन का हिस्सा बन जाए. खबर है कि बिहार महागठबंधन में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को आठ लोकसभा सीट देने का और उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीट देने का प्रस्ताव किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement