Patna Crime: हज भवन के पास बाइक सवार 4 बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली, मचा हड़कंप

पटना के वीवीआईपी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दो शख्स को गोली मार दी और फरार हो गए. यह घटना मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई और अपराधी आसानी से फरार हो गए. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

पटना के वीवीआईपी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दो शख्स को गोली मार दी और फरार हो गए. यह घटना पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के हज भवन इलाके पर हुई. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक कार को रोका और बातचीत करने लगे. इसी दौरान उन्होंने गोली चला दी और दो लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

यह घटना मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई और अपराधी आसानी से फरार हो गए. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. 

पटना में हज भवन के सामने फायरिंग

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल व्यक्ति का नाम राजू कुमार और पप्पू के तौर पर हुई है. कार सवाल युवकों को गोली क्यों मारी गई, पुलिस ने अब तक इसका खुलासा नहीं किया है. 

4 बदमाशों ने कार दो कार सवार को मारी गोली

पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR01DT/8342 है. राजू कुमार और पप्पू कुमार पटना के रहने वाले हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement