Bihar: प्रमुख स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान, 5273 यात्री बिना टिकट पकड़े गए, 33.64 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

रेलवे ने महाकुंभ और दिल्ली हादसे को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 5273 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे 33.64 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह अभियान 233 टीटीई और आरपीएफ की विशेष टीम द्वारा 16 घंटे तक चलाया गया.

Advertisement
एसीएम टीसी के नेतृत्व में चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान एसीएम टीसी के नेतृत्व में चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ और दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे को देखते हुए रेलवे ने बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में 5273 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे कुल 33.64 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर और सहरसा स्टेशनों पर बीते तीन दिनों से यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान चल रहा है. रेलवे अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. 

Advertisement

प्रमुख स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर एसीएम टीसी राजेश कुमार के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के लिए 233 टिकट चेकिंग कर्मियों और आरपीएफ जवानों की विशेष टीम गठित की गई है, जो 16 घंटे तक लगातार टिकट जांच अभियान चला रही है. 

5273 बिना टिकट यात्री पकड़े गए

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वो बिना टिकट यात्रा करने से बचें, ताकि सफर सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके. अधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमें लगभग 233 टिकट जांचकर्मी और आरपीएफ जवान शामिल थे. जिनकी मदद से 16 घंटे विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement