सीतामढ़ी में टेम्पो और ट्रक के बीच भिड़ंत, तीन लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

सीतामढ़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक एक ट्रक और टेम्पो के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • सीतामढ़ी,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सीतामढी जिले के मोहनपुर चौक के पास एक टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई और छह अन्य घायल हो गए.

सीतामढी (सदर) के एसडीपीओ राम कृष्ण ने कहा, 'घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई जब पीड़ितों को ले जा रहा टेम्पो मोहनपुर चौक के पास एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले गई.'

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए और बचाव कार्यों में पुलिस की सहायता की. एसडीपीओ ने कहा कि यात्री रमनगरा, सोनबरसा और कन्हौली के थे. सरकारी अस्पताल में, तीन पीड़ितों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने उस ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो टक्कर के तुरंत बाद गाड़ी लेकर मौके से भाग गया. बता दें कि इससे पहले बीते महीने 16 अप्रैल को पटना में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. कंकड़बाग के रामलखन पथ पर मेट्रो के निर्माणकार्य में लगी जेसीबी अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई थी जिसमें 2 बच्चों समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement