बिहार के सीतामढ़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सीतामढी जिले के मोहनपुर चौक के पास एक टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई और छह अन्य घायल हो गए.
सीतामढी (सदर) के एसडीपीओ राम कृष्ण ने कहा, 'घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई जब पीड़ितों को ले जा रहा टेम्पो मोहनपुर चौक के पास एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले गई.'
हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए और बचाव कार्यों में पुलिस की सहायता की. एसडीपीओ ने कहा कि यात्री रमनगरा, सोनबरसा और कन्हौली के थे. सरकारी अस्पताल में, तीन पीड़ितों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने उस ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो टक्कर के तुरंत बाद गाड़ी लेकर मौके से भाग गया. बता दें कि इससे पहले बीते महीने 16 अप्रैल को पटना में बड़ा सड़क हादसा हुआ था. कंकड़बाग के रामलखन पथ पर मेट्रो के निर्माणकार्य में लगी जेसीबी अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई थी जिसमें 2 बच्चों समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी.
aajtak.in