बीजेपी पर हमला और Nitish Kumar पर तंज... नालंदा में जमकर बरसे Tejashwi Yadav

जन विश्वास यात्रा के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव नालंदा जिले के एकंगरसराय पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसे.जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो भरोसा और प्यार राजद पर जताया था, उसके आभारी हूं. हम आपका विश्वास लेने आए हैं. आज से यह लड़ाई छिड़ गई है. हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं.

Advertisement
तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई) तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई)

रंजीत कुमार सिंह

  • नालंदा ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

जन विश्वास यात्रा के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव नालंदा जिले के एकंगरसराय पहुंचे. यहां श्री शुकदेव एकेडमी खेल के मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसे.इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार राजद को मौका दें क्योंकि बिहार को एकजुट और बेहतर बनाना है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो भरोसा और प्यार राजद पर जताया था, उसके आभारी हूं. हम आपका विश्वास लेने आए हैं. आज से यह लड़ाई छिड़ गई है. हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं. तेजस्वी यादव आपके लिए मर-मिटने को तैयार रहेगा. हमें नया बिहार बनाना है.

यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार माफी मांग रहे थे...', तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

राजद नेता ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कारखाना आदि बेहतर हो, इसमें हम लगे हैं. 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जब तेजस्वी आया तो नियुक्ति पत्र बंटवाने का काम किया. नीतीश कुमार के मन में खोट था कि नौकरी, जातीय आधारित गणना का क्रेडिट तेजस्वी ले लेगा. 

उन्होंने कहा कि जब हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था तो क्रेडिट भी लेंगे. उप मुख्यमंत्री रहते हुए लाखों नौकरी देने का काम किया. अगर एक मौका मिला तो हर एक नौजवान के भविष्य को सुनहरा करेंगे. भाजपा वालों ने 2 लोगों को डिप्टी सीएम बनाया है. नीतीश कुमार 3 साल में 3 बार शपथ ले रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब MY नहीं... BAAP के सहारे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में पार लगाएंगे RJD की नैया

तेजस्वी ने कहा कि सरकार जाने के बाद ईडी से जांच कराई जा रही है. अगर कोई दंगा-फसाद कराने का काम करेगा तो उसके लिए तेजस्वी यादव खूंटा गाड़कर खड़ा है. कोई माई का लाल है..? हमें बिहार को एकजुट और बेहतर बनाना है. 

राजद नेता ने आगे कहा कि बीजेपी डराना चाहती है. जब लालू जी नहीं झुके तो लालू जी का लड़का भी नहीं झुकेगा. जितनी पार्टियों का कचरा है, सब बीजेपी में जा रहा है. मोदी की गारंटी वाली बीजेपी में चाचा नीतीश कुमार की कोई गारंटी ले सकता है क्या.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement