'बैठकों का दौर जारी, जनता के प्यार से शक्ति मिलती है...', राजनीतिक विकल्प की तलाश में जुटे तेज प्रताप?

तेज प्रताप का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब वे पार्टी और पारिवारिक स्तर पर अलग-थलग पड़ गए हैं. हाल ही में उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए थे कि वे खुद के साथ हुई राजनीतिक और व्यक्तिगत साजिशों को उजागर करेंगे और किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं साझा की हैं. हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बैठकों का दौर जारी है. जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठिनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती है.'

तेज प्रताप का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब वे पार्टी और पारिवारिक स्तर पर अलग-थलग पड़ गए हैं. हाल ही में उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए थे कि वे खुद के साथ हुई राजनीतिक और व्यक्तिगत साजिशों को उजागर करेंगे और किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे.

Advertisement

उनके इस बयान को राजनीतिक विश्लेषक उनके संघर्ष और आत्मविश्वास का प्रतीक मान रहे हैं. माना जा रहा है कि तेज प्रताप लगातार अपने समर्थकों और राजनीतिक साथियों से मुलाकात कर रहे हैं और भविष्य की रणनीति पर विचार कर रहे हैं.

उनका यह ट्वीट यह भी दिखाता है कि जनता के समर्थन को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत मानते हैं और इसी भरोसे के साथ आगे की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. राजद के भीतर चल रही हलचल और बिहार की आगामी राजनीतिक दिशा में तेज प्रताप की भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं तेज प्रताप!
पार्टी से दूरी और लगातार मिल रहे संकेत यह बता रहे हैं कि तेज प्रताप आने वाले समय में कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं. उनका जनता से जुड़ाव और आत्मविश्वास इस बात का संकेत दे रहा है कि वे अपने स्तर पर सियासी जमीन तैयार करने में लगे हैं.

Advertisement

तेज प्रताप ने जान का खतरा बताया था
हाल ही में उन्होंने बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे इस हालत के जिम्मेदार चार से पांच लोग हैं. मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं. मैंने सबके नामों का खुलासा करूंगा. उन्होंने नीतीश सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. तेज प्रताप ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है. तेज प्रताप ने कहा था कि मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा. कोई भी अपनी निजी जिंदगी में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा. मैं न्यायालय से भी मदद मांगूंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement