स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे बच्चे और टीचर... रोहतास के सरकारी स्कूल में टला बड़ा हादसा

बिहार के रोहतास जिले के सरकारी स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक क्लास में अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा. संयोग से उस समय बच्चे क्लास से बाहर थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों का कहना है कि स्कूल भवन काफी जर्जर हालत में है और रखरखाव के अभाव में खतरा बना रहता है.

Advertisement
रोहतास के सरकारी स्कूल में गिरा प्लास्टर. (Photo: ITG) रोहतास के सरकारी स्कूल में गिरा प्लास्टर. (Photo: ITG)

रंजन कुमार 

  • रोहतास,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

बिहार के रोहतास में स्थित सरकारी स्कूल के कमरे में अचानक प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा. गनीमत रही कि उस वक्त क्लास के अंदर बच्चे नहीं थे. प्लास्टर गिरने से टीचर की कुर्सी और बच्चों के कई बेंच-डेस्क टूट गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है. समय पर रखरखाव नहीं होने के कारण छत जर्जर हो चुकी है. बारिश के दिनों में छत पर पानी जमा हो जाता है, जिससे वह और भी कमजोर हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला रोहतास के बिक्रमगंज प्रखंड के नासरीगंज क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरकोल का है. यहां कमरे में अचानक प्लास्टर का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. 

विद्यालय के एक छात्र ने बताया कि बिल्डिंग की जर्जर स्थिति की शिकायत कई बार की गई है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. स्कूल में पर्याप्त जगह न होने की वजह से एक ही रूम में दो से तीन क्लास के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है. कभी-कभी बच्चों को बरामदे में भी पढ़ाई करनी पड़ती है, जहां बारिश या तेज धूप में परेशानी होती है.

यह भी पढ़ें: बच्चे कहते रहे छत गिर रही, टीचर ने धमकाकर बैठा दिया! झालावाड़ स्कूल हादसे में बड़ा खुलासा, 5 टीचर और एक अधिकारी सस्पेंड

Advertisement

वहीं, ग्रामीण परशुराम चौधरी ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग की स्थिति बेहद खराब है. कई जगहों पर दीवारें भी कमजोर हो चुकी हैं. प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ रहा है. यह हादसा और बड़ा हो सकता था, अगर बच्चे उस समय कक्षा में मौजूद होते. स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत की जाए या फिर नई बिल्डिंग जल्द बनवाए जाएं, ताकि बच्चों की जान खतरे में न पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement