रोहतास: पारिवारिक विवाद में पत्नी और साले ने युवक को छत से फेंका, कमर टूटी

रोहतास जिले में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है. ससुराल पहुंचे धनजी कुमार को उसकी पत्नी और साले ने मिलकर छत से नीचे फेंक दिया. हादसे में धनजी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी कमर टूट गई. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
ससुराल वालों ने दामाद को छत से फेंका (Photo: Screengrab) ससुराल वालों ने दामाद को छत से फेंका (Photo: Screengrab)

रंजन कुमार 

  • रोहतास ,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

बिहार के रोहतास जिले से पारिवारिक विवाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी धनजी कुमार अपनी पत्नी को मनाने के लिए कैथी गांव स्थित ससुराल पहुंचे थे. 

बताया जा रहा है कि धनजी की शादी वर्ष 2017 में रिंकी देवी से हुई थी और उनके तीन बच्चे भी हैं. पिछले तीन साल से रिंकी अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही थी और पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा है.

Advertisement

ससुराल वालों ने दामाद को पीटा 

जानकारी के मुताबिक धनजी अपनी पत्नी को समझाने और घर वापस लाने की कोशिश में शनिवार को ससुराल पहुंचे. वहां बातचीत के दौरान झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान पत्नी रिंकी देवी और उसके भाई ने मिलकर धनजी को बुरी तरह पीटा और फिर छत से नीचे धक्का दे दिया. इस हादसे में धनजी की कमर टूट गई और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना के बाद घायल धनजी पूरी रात गली में ही पड़ा रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. बाद में मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अकोढ़ीगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार धनजी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी कमर में गंभीर चोट आई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement