रोहतास में हत्या से हड़कंप, निजी दुश्मनी में शख्स को मारी कई गोलियां, 5 खोखे बरामद

रोहतास के बिक्रमगंज में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अखिलेश राय के रूप में हुई है. वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. सूचना मिलते ही एएसपी संकेत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. घटनास्थल से पांच खोखे बरामद हुए हैं और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
निजी रंजिश में हत्या (Photo: Screengrab) निजी रंजिश में हत्या (Photo: Screengrab)

रंजन कुमार 

  • रोहतास,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

बिहार के रोहतास में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव निवासी अखिलेश राय के रूप में हुई है. 

घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. गोलीबारी की आवाज सुनते ही गांव में दहशत फैल गई और लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हत्या पुरानी आपसी रंजिश के चलते की गई है. 

Advertisement

निजी रंजिश में मारी गई गोली: एसपी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. उन्होंने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण इस हत्या को अंजाम दिए जाने की आशंका है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं, जिन्हें जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है.

मृतक अखिलेश राय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी धमकी दे चुके थे, हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

हत्या के बाद गांव में फैला तनाव

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एएसपी संकेत कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा.

Advertisement

इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाए.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement