खेत में पानी डालने गईं मां बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, एक बेटी की हालत गंभीर

रोहतास में चाकू से गोदकर मां- बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. यहां नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा पूरब टोला में इस वारदात को अंजाम दिया गया. दोनों मृतकों को अलावा एक अन्य बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement
खेत में पानी डालने गईं मां बेटी की चाकू से गोदकर हत्या खेत में पानी डालने गईं मां बेटी की चाकू से गोदकर हत्या

रंजन कुमार 

  • सासाराम,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

बिहार के रोहतास में चाकू से गोदकर मां- बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. यहां नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा पूरब टोला में इस वारदात को अंजाम दिया गया. दोनों मृतकों को अलावा एक अन्य बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक महिला का नाम संतरा देवी है तथा उसकी पुत्री रूमा कुमारी की भी मौत चाकू गोदने से हो गई है. जबकि दूसरी बेटी अमृता कुमारी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.

Advertisement

घटना के बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. उधर परिजनों का कहना है कि महिला संतरा देवी के पति का पहले ही देहांत हो चुका है. उनकी कुल सात बेटियां हैं. बताया जाता है कि हमले के समय तीनों मूंग के खेत में पानी पटाने के लिए गई हुई थी. बाद में ग्रामीणों को सूचना मिली कि किसी ने चाकू से तीनों पर हमला कर दिया है. जिसमें दो की मौत हो गई है. पुलिस वारदात के पीछे के कारणों को तलाश रही है.

बता दें कि दो माह पहले भी रोहतास में इसी तरह हत्या का खूनी खेल खेला गया था. यहां के के दावथ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपी दीपू पाल ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में दावथ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतका सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घायल दीपू को पुलिस हिरासत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement