Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी 15 मई को बिहार के दरभंगा दौरे पर, 'शिक्षा न्याय यात्रा' में होंगे शामिल

rahul gandhi bihar visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा आकर ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत करेंगे. कन्हैया कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत नेता छात्रों से मिलकर शिक्षा व्यवस्था की समस्याएं जानेंगे. यह संवाद ‘न्याय पत्र’ तैयार करने में मदद करेगा. उन्होंने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा और जातीय जनगणना को वैज्ञानिक ढंग से कराने की बात कही.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार के दरभंगा दौरे पर आएंगे. वे यहां से कांग्रेस के नए जनसंपर्क अभियान ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत करेंगे, जिसका मकसद बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है. पटना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

60 से अधिक नेता छात्रों से संवाद करेंगे
कन्हैया कुमार ने बताया कि इस दिन कांग्रेस के 60 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के नेता राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर छात्रों से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान समयबद्ध नहीं है, बल्कि लगातार चलता रहेगा. इसके तहत कांग्रेस नेता कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज और छात्रावासों का दौरा करेंगे और छात्रों की समस्याओं को जानेंगे.

Advertisement

छात्रों की समस्याओं को उठाएंगे
कन्हैया ने आरोप लगाया कि बिहार में छात्र वर्षों से शैक्षणिक सत्रों में देरी, प्रश्नपत्र लीक और विरोध प्रदर्शन करने पर दमन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों से मिले फीडबैक के आधार पर ‘न्याय पत्र’ तैयार किया जाएगा, जो बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर वादों का आधार बनेगा.

जनता से जुड़ना सतत प्रक्रिया है
पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि ‘पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा’ भले ही पूरी हो गई हो, लेकिन जनसंपर्क अभियान खत्म नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'यह कोई फिल्म नहीं है कि हिट या फ्लॉप के नजरिये से देखा जाए. जनता से जुड़ना सतत प्रक्रिया है.'

नीतीश पर निशाना
कन्हैया ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य को कोई खास फायदा नहीं मिला, जबकि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट मिलते रहे.

Advertisement

उन्होंने जातीय जनगणना को वैज्ञानिक तरीके से कराने की बात दोहराई और कहा कि कांग्रेस इसे तेलंगाना की तर्ज पर विस्तृत प्रश्नावली के आधार पर कराना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि 50% आरक्षण की सीमा हटाने पर भी कांग्रेस का रुख स्पष्ट है. यदि जरूरत पड़ी तो EWS आरक्षण को भी बढ़ाया जा सकता है ताकि सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुसार न्याय मिल सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement