PM Modi Bihar Visit May 2025: कल से 2 दिन के बिहार दौरे पर PM मोदी, पटना में करेंगे रोड शो, किया गया रिहर्सल

PM Modi Bihar Daura May 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे से पहले पटना में रोड शो के लिए सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया गया. यह रिहर्सल उन्हीं सड़कों पर हुआ जहां से पीएम मोदी गुरुवार को गुजरेंगे. प्रशासन ने ट्रैफिक नियंत्रण, इमरजेंसी रिस्पॉन्स और निगरानी के लिए ड्रोन व CCTV कैमरों की मदद ली है. भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

PM Modi Bihar Visit 29 May: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिनों के बिहार दौरे पर रहेंगे. उनके आगमन से पहले पटना में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रिहर्सल किया गया. यह रिहर्सल उन्हीं सड़कों पर कराया गया जिनसे होकर गुरुवार को प्रधानमंत्री का रोड शो गुजरने वाला है. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और इमरजेंसी रिस्पॉन्स की तैयारियों का बारीकी से परीक्षण किया.

Advertisement

सुरक्षा के विशेष इंतजाम
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो राजधानी पटना की प्रमुख सड़कों से होते हुए गुजरेगा, जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए पूरे मार्ग पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने ड्रोन कैमरों और CCTV से निगरानी रखने की भी व्यवस्था की है.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी और एनडीए गठबंधन के नेताओं में उत्साह का माहौल है. यह दौरा चुनावी लिहाज से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी राज्य में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और जनसभाएं करने वाले हैं.

नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री का करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें 32 स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बताया कि यह सम्मान प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए दिया जा रहा है.

Advertisement

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इस टर्मिनल के पहले चरण में 64 चेक-इन काउंटर, सुरक्षा जांच के लिए नौ ऑटोमैटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम और छह नए विमान पार्किंग बे बनाए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement