बिहार में शराब बंदी है, बावजूद इसके शराब माफिया वहां एक्टिव हैं और शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब की तस्करी पकड़ी न जाए, इसलिए माफिया तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे है. पुलिस की नजर से बचा जा सके, इसके लिए तस्कर सड़क मार्ग को छोड़कर जल मार्ग से शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी तस्कर नदी से करीब 80 पेटी माल लेकर जा रहे थे. जिसकी सूचना लगते ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए नाव सहित शराब को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.
नाव पर रखी 80 पेटी शराब, बाइक किया जब्त
जानकारी के मुताबिक शराब तस्कर शराब की एक खेप को गंगा नदी के मार्ग से नाव से ले जा रहे थे. इसकी भनक पटना के मनेर पुलिस को लग गई. जिसके बाद पुलिस ने छितनावा गंगा नदी घाट पर छापेमारी करते हुए नाव पर रखे 80 पेटी शराब को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से एक नाव समेत दो बाइक को भी जब्त किया है.
यह भी पढ़ें: शराब के नशे में पत्नी को पीट रहा था शख्स, गुस्साए बेटे ने कर दी पिता की हत्या
गिरफ्तार तस्करों से पुलिस कर रही है पूछताछ
इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि शराब तस्करों की तरफ से मनेर में गंगा नदी मार्ग से शराब की तस्करी की जाती है. इसी बीच सोमवार को भी बड़ी मात्रा में शराब लाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करते हुए नाव पर रखे 80 पेटी शराब को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस टीम की तरफ से इलाके में लगातार शराब तस्करी पर नजर रखी जा रही है. शराब तस्करी न हो, इसके लिए पुलिस टीम हर पल तैयार रहती है. मामले में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
मनोज कुमार सिंह