बिहार में पटना के पीपरा थाने के बसियावा लोदीपुर गांव में एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार की दोपहर को यहां की सिक्स लेन हाईवे के बगल में एक झाड़ी से एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया. महिला का अधजला शव मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.
सूचना पाकर पीपरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे, आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी. मृतक महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है. इस मामले को लेकर पिपरा थाना के थाना प्रभारी राजकुमार पाल ने बताया कि, मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा. फिलहाल एफएसएल टीम के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा- ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, महिला की हत्या के बाद उसके शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है और अधजली अवस्था में महिला के शव को सिक्स लेन के नजदीक एक झाड़ी में छुपा दिया गया था. पहचान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद जब इसकी पहचान नहीं हो सकी, तो पटना के आसपास के थाना को इस घटना की सूचना दे दी गई है.
राजेश कुमार झा