बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और मौका मिलते ही हत्या व लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आलम यह है कि पुलिस के एक मामले के निपटारे से पहले अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के नौबतपुर थाने के कोरावां गांव से आया है. जहां एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों को गोली मार दी. जिससे एक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा घायल है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मृतक की पहचान कोरावां गांव निवासी चिंकू कुमार के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक भी कोरावां गांव निवासी पप्पू कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: MP: पिता को बचाने के लिए गुंडे से भिड़ गई बेटी, बदमाश को जमकर पीटा, CCTV फुटेज वायरल
मृतक पर दर्ज हैं कई मामले
घटना को लेकर जानकारी देते हुए नौबतपुर के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया की कोरावा गांव के दो लोगों को गोली मारी गई है .जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो हई. जबकि एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक के ऊपर नौबतपुर थाने में दो और बिहटा थाने में 3 आपराधिक मामले भी दर्ज थे.
बीते दिनों विकासशील इंसान पार्टी के सरंक्षक की हुई थी हत्या
बीते दिनों बिहार के दरभंगा जिले में अपराधियों ने विकासशील इंसान पार्टी के सरंक्षक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है.
मनोज कुमार सिंह