'बर्थडे से पहले मार देंगे...', सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान नंबर से आया कॉल

पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है कि 2 से 3 दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी. कॉल पाकिस्तानी नंबर से की गई थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताकर धमकी दी गई थी.

Advertisement
सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो). सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो).

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है कि 2 से 3 दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी. कॉल पाकिस्तानी नंबर से की गई थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताकर धमकी दी गई थी.

Advertisement

इतना ही नहीं वॉट्सऐप पर एक धमाके भरा वीडियो भेजा गया है, जिसके नीचे योर फ्यूचर लिखा है. इसके अलावा कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा है कि 24 दिसंबर से पहले पप्पू यादव को मार देंगें. बता दें कि 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है. साथ ही पप्पू यादव और बेटे सार्थक की तस्वीर के नीचे लिखा है कि दोनों पर नजर है. वहीं, पप्पू यादव भी इस बार आर पार के मूड में हैं. पप्पू यादव ने तारीख और मैदान तय करने की चुनौती दे डाली है.

यहां सुनिए पप्पू यादव को दी गई धमकी की फोन रिकॉर्डिंग

ये भी पढ़ें- क्‍या फर्क रह गया पप्पू यादव और लॉरेंस विश्नोई में? पूर्णिया सांसद ने ताजा कर दीं पुरानी यादें

बता दें कि इससे पहले भी पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी. उनके ऑफिस में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए थे. धमकी भरे मैसेज पप्पू यादव के पीए को 6 नवंबर को रात 2 बजे और फिर 7 नवंबर सुबह 10 बजे के आसपास आया था. इस संबंध में PA ने बताया था कि सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई. उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था.

इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली. इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement