Bihar Crime: बाइक सवार तीन बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हत्या की वारदात CCTV में कैद

पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स गोलंबर के पास बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

मनोज कुमार सिंह

  • फुलवारी शरीफ,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पटना के फुलवारी शरीफ स्थित एम्स गोलंबर के पास बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान पटना के रहने वाले सुदर्शन कुमार वर्मा के तौर पर हुई है. हत्या की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एडिशनल एसपी, फुलवारी शरीफ, विक्रम सिहाग, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मसहुद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और FSL की टीम ने मौके से सबूत जमा किए. पुलिस हत्या की वजहों को तलाशने में जुटी है.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से बीमार हैं और सुदर्शन वर्मा भारतीय राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े हुए थे और वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. शुरुआती जांच से सामने आया है कि प्रॉपर्टी व रुपयों के लेन देने को लेकर इस हत्या का अंजाम दिया गया. 

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर एएसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सिंह ने बताया कि पटना एम्स गोलंबर के पास विक्रम थाना के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है. वो अपनी दुकान से निकलकर जा रहे थे, इस दौरान तीन की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. आसपास लगे सीसीटीवी का अवलोकन कर बदमाशों की पहचान की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement