IRCTC घोटाले मामले में लालू यादव ने खटखटाया HC का दरवाजा, निचली अदालत के फैसले को दी चुनौती

IRCTC घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने निचली अदालत के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. 13 अक्टूबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए थे. इस याचिका पर जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच 5 जनवरी को सुनवाई करेगी.

Advertisement
निचली अदालत के 13 अक्टूबर के आदेश को चुनौती दी है.(Photo: Getty image) निचली अदालत के 13 अक्टूबर के आदेश को चुनौती दी है.(Photo: Getty image)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

आईआरसीटी (IRCTC) घोटाले मामले में आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. लालू यादव ने उस आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है, जिसमें निचली अदालत ने उनके खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश दिया था.

दिल्ली हाईकोर्ट में यह मामला जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच के सामने आएगा. इस याचिका पर 5 जनवरी को सुनवाई तय की गई है. हाईकोर्ट में लालू यादव ने निचली अदालत के 13 अक्टूबर के आदेश को चुनौती दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IRCTC घोटाला मामला: लालू-राबड़ी देवी की याचिका खारिज, "IRCTC घोटाला मामला: लालू-राबड़ी देवी की याचिका खारिज, कोर्ट में हर रोज होगी सुनवाई

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे. अदालत ने आरोप तय करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 120बी के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(2) के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया था.

निचली अदालत के इस फैसले के बाद अब लालू यादव ने राहत की उम्मीद में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट की सुनवाई पर इस मामले की आगे की दिशा तय होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement