Bihar Crime: पति और देवर का साथ, ड्रग स्मगलिंग... ऐसे पकड़े गए मौत के सौदागर

आरा में पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 48 ग्राम हेरोइन और 21 ग्राम मादक कट के साथ 1 लाख 78 हजार 400 रुपये नगद बरामद किए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
हेरोइन की तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार हेरोइन की तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

बिहार के आरा में पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 218 पुड़िया समेत 48 ग्राम हेरोइन और 21 ग्राम मादक कट के साथ 1 लाख 78 हजार 400 रुपये नगद बरामद किए. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. 

Advertisement

एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि हेरोइन तस्करी में बिहिया थाना इलाके के तेघरा गांव निवासी उपेन्द्र कुमार और उसकी पत्नी कौशल्या देवी के साथ छोटा देवर वीरेंद्र प्रसाद ततवा शामिल है. पुलिस ने जब इनके घर की तलाश ली तो 48 ग्राम हेरोइन मिली. इस हेरोइन को वो छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने की फिराक में थे. 

साबुन का डिब्बा, शीशियां और नशे का सामान... यूं हुआ ड्रग्स की तस्करी का खुलासा, लाखों की हेरोइन जब्त

हेरोइन की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की

एसपी प्रमोद कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि उपेन्द्र कुमार ततवा के घर पर हेरोइन की खरीद बिक्री का काम चल रहा है. जिसके बाद एक टीम का गठन कर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस ने बताया कि लंबे समय से तस्करी का खेल चल रहा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement