मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी संचालक को लूट के दौरान बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बदमाशों ने लूटपाट के दौरान अभिनव गैस एजेंसी के संचालक अभिनव कुमार शाही को गोली मार दी. पांच हथियारबंद अपराधी एजेंसी में घुसे और विरोध करने पर तीन गोलियां चला दीं. गंभीर हालत में घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

Advertisement
कारोबारी पर फायरिंग (Photo: Screengrab) कारोबारी पर फायरिंग (Photo: Screengrab)

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

बिहार के  करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात में अभिनव गैस एजेंसी के संचालक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. पांच की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने एजेंसी में घुसते ही संचालक अभिनव कुमार शाही से पैसे की मांग की. विरोध करने पर अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

कारोबारी पर फायरिंग

घटना के समय एजेंसी पर मौजूद कर्मचारी जोगेंद्र तिवारी ने बताया कि गोली शाही के सीने, कंधे और बांह में लगी है. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और घायल को आनन-फानन में बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही करजा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.अपराधियों के भागने के संभावित रास्तों की भी निगरानी की जा रही है.

गैस वितरक संघ ने दी हड़ताल की धमकी

उत्तर बिहार गैस वितरक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने पीड़ित से मिलकर घटना पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि राज्य में गैस वितरक और पेट्रोल पंप संचालक लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं और प्रशासन सुरक्षा देने में विफल है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ हड़ताल करेगा. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि पीड़ित अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. लूट की रकम का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement