नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा 2024 से पहले मेडिकल अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर व्यक्ति को बिहार के अररिया से गिरफ्तार किया गया है.
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और अररिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 मई को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी एसके फैज़ को पकड़ा. फैज़ पर आरोप है कि वह नीट परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ रहा था.
ईओयू ने की कार्रवाई
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ईओयू ने बताया कि साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कुछ ठग नीट-यूजी परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र दिलाने का झांसा देकर छात्रों से पैसे वसूल रहे हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और एसके फैज़ को धर-दबोचा गया.
जांच में यह भी सामने आया कि फैज़ ने कई छात्रों से बैंक खातों में पैसे मंगवाए और उन्हें झूठे वादों में फंसाकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, नीट परीक्षा से पहले ही साइबर ठगों की ओर से अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को फोन कर उन्हें प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का प्रलोभन दिया जा रहा था. पुलिस और ईओयू ने पहले ही इस संबंध में चेतावनी जारी की थी.
इस मामले में एक और बड़ा खुलासा तब हुआ जब ईओयू ने पिछले महीने पटना से संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया. वह नीट-यूजी 2024 पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया गया है और मार्च 2024 में हुई बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है.
अधिकारियों के अनुसार, संजीव मुखिया का गिरोह बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तक फैला है और यह गिरोह कई राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करने में सक्रिय रहा है.
aajtak.in