दरभंगा में खूनी वारदात! ऑटो चालक को गले पर चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

दरभंगा के लहेरियासराय थाना इलाके के कायर्शियल चौक पर बुधवार तड़के एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पवन कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन फिलहाल हत्या के पीछे का कारण और हत्यारा अज्ञात है.

Advertisement
जल्द गिरफ्तारी का पुलिस ने कियी दावा. (Photo: Prahalad Kumar/ITG) जल्द गिरफ्तारी का पुलिस ने कियी दावा. (Photo: Prahalad Kumar/ITG)

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार तड़के एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कायर्शियल चौक पर अहले सुबह एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से आराम से फरार हो गया.

सुबह करीब छह बजे घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दरभंगा को नए साल में मिल सकती है औद्योगिक सौगात, पुष्प प्रदर्शनी के मंच से बिहार BJP अध्यक्ष संजय सरावगी का दावा

सुबह-सुबह मुख्य सड़क पर हत्या से दहशत

थाने से महज कुछ दूरी पर, मुख्य सड़क पर सुबह-सुबह हुई इस हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह अपराधी ने खुलेआम वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया, उससे पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल हत्या के पीछे का कारण और हत्यारे की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है.

आधार और वोटर कार्ड से हुई पहचान

पुलिस को मृतक के पास से आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई. मृतक की पहचान पवन कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. वह दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सुसारी गांव का रहने वाला था और दरभंगा शहर में ऑटो चलाकर रोजी-रोटी कमाता था.

Advertisement

गले पर चाकू मारकर की गई हत्या

दरभंगा सदर के एसडीपीओ राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पवन कुमार की हत्या गले पर चाकू मारकर की गई है. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके.

जांच में जुटी पुलिस, जल्द गिरफ्तारी का दावा

एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास के हालात, संभावित कारण और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल घटना के बाद से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement