बिहार के मोतिहारी के फुलवारिया गांव में क्रिकेट मैच को लेकर शुरू हुआ विवाद इस कदर हिंसक हो गया कि एक व्यक्ति की जान चली गई. यह घटना तब और भी भयावह हो गई जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक विवादित टिप्पणी ने दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी और फिर जानलेवा झगड़े को जन्म दे दिया.
जानकारी के अनुसार, गांव में खेले जा रहे क्रिकेट मैच को लेकर फेसबुक पर एक टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झगड़े में शेख वाजुल हक नामक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इस हिंसक झगड़े के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मठ उर्फ सोनेलाल, रवि, बिश्वजीत और अभिषेक सहित अन्य शामिल हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस द्वारा तीन शिफ्टों में लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला पूरी तरह से फेसबुक पर शुरू हुए विवाद का परिणाम है. हत्या के आरोप में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
सचिन पांडेय