बिहार: CPI विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो वायरल, लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे

बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है. वायरल हुए दो अलग-अलग वीडियो फेसबुक के जरिए सामने आए, जिनमें विधायक एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं.

विधायक सूर्यकांत पासवान ने षड्यंत्र बताया
वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटे बाद विधायक सूर्यकांत पासवान ने प्रेस वार्ता कर सफाई दी और इस पूरे मामले को षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और मेरी छवि को खराब करने की साजिश है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हाल ही में बखरी डीएसपी और शराब माफियाओं की मिलीभगत को लेकर डीजीपी से शिकायत की थी. उनका आरोप है कि उन्होंने शराब तस्करी को लेकर कई अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई थी, और उसी के प्रतिशोध में यह वीडियो वायरल किया गया है.

Advertisement

बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी ने मामले की जांच सौंपी
विधायक पासवान ने दावा किया कि उनकी शिकायत पर डीजीपी ने बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी को मामले की जांच सौंप दी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला न सिर्फ उनकी प्रतिष्ठा पर है, बल्कि सच्चाई के लिए लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को डराने का प्रयास है. बखरी पुलिस प्रशासन और डीआईजी रेंज की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बिहार में कब हो सकते हैं चुनाव
बिहार में नीतीश कुमार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 को शुरू हुआ था, जो कि 22 नवंबर 2025 को पूरा हो जाएगा. ऐसे में साफ है कि विधानसभा चुनाव इससे पहले कराए जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है. वहीं, वोटिंग और मतगणना की प्रक्रिया अक्टूबर से नवंबर के पहले सप्ताह के बीच पूरी कराई जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement