'बिहार में बहुत कोई मरता है, एक-दो धरना देते मर जाएगा...', प्रशांत किशोर पर JDU विधायक के बोल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के धरना देने से क्या होगा? बिहार में बहुत कोई मरता है? एक दो धरना देते मर जाएगा तो क्या हो जाएगा?

Advertisement
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

बीपीएससी मुद्दे को लेकर बिहार में गरमाई सियासत के मैदान में अब जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल भी कूद गए हैं. उन्होंने प्रशांत किशोर को लताड़ा तो वहीं पप्पू यादव को हिंदुस्तान का नेता बता दिया. प्रदर्शन करने वाले बीपीएससी अभ्यर्थियों को उपद्रव मचाने वाला भी बोल दिया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के धरना देने से क्या होगा? बिहार में बहुत कोई मरता है, एक दो धरना देते मर जाएगा तो क्या हो जाएगा? छात्र अजूबा किस्म का होता है, हमलोग भी जब टीएनबी कॉलेज में थे, जब निकलते थे तो शीशा फोड़ते हुए चले जाते थे. 

Advertisement

'प्रशांत किशोर कोई लीडर नहीं हैं'
गोपाल मंडल ने कहा, धरना पर प्रशांत किशोर को बैठने की क्या जरूरत है. प्रशांत किशोर कोई लीडर थोड़े हैं, वह तो प्रचारक थे, वह नेता हैं ही नहीं, उन्होंने अपना औकात देख लिया है. उनके धरना से क्या हो जाएगा. ऐसे लोगों की नेतागिरी नहीं चलेगी. कोई अगर उपद्रव मचाएगा, हमको कोई परेशान करने लगे, घर तोड़ने लगे तो हम तो मुक़ाबला करेंगे ही.

वहीं छात्रों पर लाठीचार्ज पर विधायक ने कहा कि यदि हमको कोई घेरने के लिए आ जाए, परेशान कर दे, घर दरवाजा तोड़ना शुरू कर दे, ऐसे में हम तो मुकाबला करेंगे हीं. इसलिए भीड़ को रोकने में पुलिस ने लाठी चलाई. पप्पू यादव हिंदुस्तान का नेता हैं, उनका निर्णय सही रहता है. लेकिन थोड़ा बड़बोलिया हैं, बढ़ चढ़ कर भी बोल देते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. 13 दिसंबर,2024 को BPSC की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में गड़बड़ी पाई गई थी. इसके बाद इस सेंटर के परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया था. इसके बाद 4 जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement