ग्रामीणों ने महिला का सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया, घर में घुसकर जेवरात और नकदी चोरी का लगाया आरोप

बिहार में बगहा के वाल्मीकि नगर में शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला को चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़कर मुंडन करा दिया और सड़क पर घुमाया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

Bihar News: बगहा के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक महिला के बाल काटकर सड़कों पर घुमाया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला पर एक स्थानीय परिवार के घर से गहने और नकदी चुराने की कोशिश का आरोप था.

Advertisement

इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि जब महिला चोरी के बाद भागने की कोशिश कर रही थी, तभी गांव की एक युवती ने उसे पकड़ लिया. युवती के चिल्लाने पर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और महिला को घेर लिया.

महिला ने बचने के लिए कथित तौर पर युवती पर नशीला पाउडर फेंकने की कोशिश की, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के बाल काट दिए और उसकी पिटाई की.

यह भी पढ़ें: बर्बर और अमानवीय... बंधक बनाकर युवक को पेशाब पिलाई, सिर मुंडवाकर जूतों की माला पहनाई, घाघरा पहनाकर गांव में घुमाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में लिया. ग्रामीणों ने मांग की कि महिला को पैदल थाने तक ले जाया जाए, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए महिला को सुरक्षित थाने पहुंचाया.

Advertisement

वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद हुआ है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement