Bihar Weather: बिहार के इन शहरों का पारा हुआ हाई! 17 जिलों में 42 डिग्री का टॉर्चर, अभी नहीं मिलेगी राहत

सोमवार को बिहार के 17 स्थानों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. इससे गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी.

Advertisement
Bihar Weather Bihar Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

मई की शुरुआत होने को है और जगह-जगह मौसम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पूर्वी भारत के कई राज्य भयंकर गर्मी झेल रहे हैं. इसमें बिहार भी शामिल है. सोमवार को बिहार के 17 स्थानों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. इससे गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी.

Advertisement

शेखपुरा जिले में उच्चतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, औरंगाबाद में 43.6 डिग्री सेल्सियस, मधुबनी में 43.3 डिग्री और अरवल में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन या चार दिनों तक राज्य में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मौसम विभाग ने ओडिशा, बिहार के कई स्थानों पर 01 मई तक हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लोगों को सलाह दी कि वे गर्मी के संपर्क में आने से बचें, ठंडे रहें और निर्जलीकरण से बचें."

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Advertisement

बता दें कि गया और नवादा में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर में 42.7 डिग्री, सीवान और डेहरी में 42.6 डिग्री, बांका में 42.4, खगड़िया और वाल्मिकी नगर में 42.3 डिग्री, सारण में 42.2 डिग्री, नालंदा और जमुई में 42.1 और भागलपुर में 42 डिग्री के साथ इन जिलों में लू की स्थिति बनी रही. वहीं, पटना में तापमान 41.6 डिग्री, पूर्णिया में 41.5, सुपौल में 41.4 और बेगुसराय व सहरसा में 41.1 डिग्री तापमान रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement