बिहार: पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एग्जाम की मांग कर रहे थे कैंडिडेट्स

बिहार की राजधानी पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. राजधानी में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी TRE-4 से पहले STET एग्जाम की मांग करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

Advertisement
पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज (Photo: Screengrab) पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज (Photo: Screengrab)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. राजधानी में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी TRE-4 से पहले STET एग्जाम की मांग करने के लिए इकट्ठा हुए थे. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में शिक्षक नौकरियों के उम्मीदवारों ने आज पटना में एक और विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) अगली शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) से पहले आयोजित की जाए.

Advertisement

इससे पहले 7 अगस्त को पटना के जेपी गोलंबर पर S-TET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. गुरुवार को सैकड़ों अभ्यर्थी टीआरई-4 (टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम -4) से पहले STET (State Teacher Eligibility Test ) करवाने की मांग को लेकर जेपी गोलंबर पर जुटे थे.

बिहार सरकार ने अगले TRE का ऐलान कर दिया है. सरकार ने कहा है कि अगली STET परीक्षा 2026 में होगी. हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से उन्हें नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें: SSC की धांधली पर छात्रों-शिक्षकों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें

बिहार में, माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए STET एक अनिवार्य पात्रता परीक्षा है. केवल इस एग्जाम को पास करने वाले ही सरकारी शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement