पटना के पालीगंज में सड़क दुर्घटना में दो झूला लगाने वाले कारोबारियों की मौत हो गई. रविवार को बाइक पर सवार होकर दोनों औरंगाबाद जा रहे थे. इसी दौरान पालीगंज अनुमंडल के जलपुरा गांव स्थित एनएच-139 पर एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज जांच में जुट गई. मृतकों की पहचान पटना के बिहटा थानाक्षेत्र स्थित कंचनपुर गांव निवासी मो. इस्माइल मियां के बेटे अनवर अंसारी और योगेंद्र प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक अनवर अंसारी झूला चलाने का काम करता था. वह अपने सहयोगी नीतीश कुमार के साथ बाइक से औरंगाबाद के अमझर में झूला लगाने के लिए जगह देखने जा रहा था. जैसे ही दोनों पालीगंज थानाक्षेत्र के जलपुरा गांव के पास पहुंचे. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.
टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पालीगंज थाना को दी. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई झूला पर काम करता था और वह आज झूला लगाने वाले के साथ साइट देखने जा रहा था. तभी ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई.
मनोज कुमार सिंह