पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचला, 2 झूला कारोबारियों की मौत

बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. दोनों मेले में झूला लगाने का काम करते थे.

Advertisement
पटना सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पटना सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

मनोज कुमार सिंह

  • मनेर,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

पटना के पालीगंज में सड़क दुर्घटना में दो झूला लगाने वाले कारोबारियों की मौत हो गई. रविवार को बाइक पर सवार होकर दोनों औरंगाबाद जा रहे थे. इसी दौरान  पालीगंज अनुमंडल के जलपुरा गांव स्थित एनएच-139 पर एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज जांच में जुट गई. मृतकों की पहचान पटना के बिहटा थानाक्षेत्र स्थित कंचनपुर गांव निवासी मो. इस्माइल मियां के बेटे अनवर अंसारी और योगेंद्र प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

Advertisement

 घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.  बताया जा रहा है कि मृतक अनवर अंसारी झूला चलाने का काम करता था. वह अपने सहयोगी नीतीश कुमार के साथ बाइक से औरंगाबाद के अमझर में झूला लगाने के लिए जगह देखने जा रहा था. जैसे ही दोनों पालीगंज थानाक्षेत्र के जलपुरा गांव के पास पहुंचे. विपरीत दिशा से आ रहे  ट्रक ने दोनों को कुचल दिया.

टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पालीगंज थाना को दी. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई झूला पर काम करता था और वह आज झूला लगाने वाले के साथ साइट देखने जा रहा था. तभी ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement