बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी की पांच उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा गया है. एनडीए की तरफ से 6 और महागठबंधन से 5 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

Advertisement
बिहार विधान परिषद चुनाव (फाइल फोटो) बिहार विधान परिषद चुनाव (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

बिहार (Bihar) विधान परिषद चुनाव के महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और फैजल अली उम्मीदवार बनाए गए हैं. सीपीआई (एम) ने शशि यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. बता दें कि 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहा है.

Advertisement

एनडीए की तरफ से 6 और महागठबंधन से 5 उम्मीदवार मैदान में होंगे. जेडीयू से नीतीश कुमार और खालिद अनवर और एनडीए के कोटे से HAM के मंत्री संतोष कुमार सुमन नामांकन कर चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी को अभी अपने 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है. 

21 मार्च को होगी वोटिंग
जानकारी के मुताबिक बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 11 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा, जबकि 14 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है. इन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. इसी दिन शाम से काउंटिंग शुरू होगी, जो 23 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: पटना में महागठबंधन की रैली में भीड़ तो जुटी लेकिन पुरानी और फर्जी तस्वीरें भी हुईं वायरल

Advertisement

खत्म हो रहा इन नेताओं का कार्यकाल
6 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन और संतोष सुमन सहित 11 एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

इन 11 सीटों में से तीन बीजेपी के पास हैं और कांग्रेस के पास केवल एक सीट है, जबकि सत्ता पर काबिज जेडीयू के पास सीटों का बड़ा हिस्सा है. इसके अलावा एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन के पास है. 

हालांकि, HAM के पास पर्याप्त संख्या में विधायक नही हैं, लेकिन उन्होंने ये सीट 2018 में आरजेडी के साथ गठबंधन करके जीती थी लेकिन दो साल बाद वह एनडीए में शामिल हो गए थे. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement