बिहार में नीतीश सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है और कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. राज्य सरकार ने 43 आईएएस अधिकारियों का शनिवार को ट्रांसफर कर दिया है.
भोजपुर के डीएम राज कुमार को अब कम्फेड का प्रबंध निदेशक (पटना) बनाया गया है जबकि पंकज कुमार को शिवहर के डीएम पद से हटाकर प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है.
वहीं आईएएस अधिकारी मोहम्मद नैय्यर इकबाल को खान विभाग से स्थानांतरित करते हुए खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार को जमुई के डीएम पद से हटाकर चकबंदी विभाग का निदेशक बनाया गया है.
आईएसएस अधिकारी मिथिलेश मिश्र को मध्याह्न भोजन से हटाकर लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है. उन्हें जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. रोहतास के डीएम नवीन कुमार को अब राज्य परिवहन आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है.
अररिया की डीएम रहीं इनायत खान को निबंधक, सहयोग समिति (पटना) में ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं आईएएस अधिकार कुमार मंगलम को कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त पद से हटा कर अब पूर्णिया का नया नगर आयुक्त बनाया गया है.
अन्य आईएएस अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट नीचे देखें.
शशि भूषण कुमार