बिहार में नीतीश सरकार ने किया 43 IAS अधिकारियों का तबादला, मिथिलेश मिश्र बने लखीसराय के DM

बिहार में नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है. राज्य सरकार ने 43 अफसरों को इधर से उधर कर दिया है और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का विभाग बदल दिया है. आईएएस मोहम्मद नैय्यर इकबाल को खान विभाग से स्थानांतरित करते हुए खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.

Advertisement
बिहार में आईएएस अधिकारियों का तबादला बिहार में आईएएस अधिकारियों का तबादला

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

बिहार में नीतीश सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है और कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. राज्य सरकार ने 43 आईएएस अधिकारियों का शनिवार को ट्रांसफर कर दिया है.

भोजपुर के डीएम राज कुमार को अब कम्फेड का प्रबंध निदेशक (पटना) बनाया गया है जबकि पंकज कुमार को शिवहर के डीएम पद से हटाकर प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है.

Advertisement

वहीं आईएएस अधिकारी मोहम्मद नैय्यर इकबाल को खान विभाग से स्थानांतरित करते हुए खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार को जमुई के डीएम पद से हटाकर चकबंदी विभाग का निदेशक बनाया गया है.

आईएसएस अधिकारी मिथिलेश मिश्र को मध्याह्न भोजन से हटाकर लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है. उन्हें जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. रोहतास के डीएम नवीन कुमार को अब राज्य परिवहन आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है. 

अररिया की डीएम रहीं इनायत खान को निबंधक, सहयोग समिति (पटना) में ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं आईएएस अधिकार कुमार मंगलम को कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त पद से हटा कर अब पूर्णिया का नया नगर आयुक्त बनाया गया है.

अन्य आईएएस अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट नीचे देखें.

Advertisement

PDF देखें

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement